टिहरी लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराएगी कांग्रेस- जोत सिंह गुनसोला
टिहरी लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराएगी कांग्रेस- जोत सिंह गुनसोला
मसूरी- दो बार नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी विधानसभा से दो बार विधायक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रहे जोत सिंह गुनसोला को टिहरी लोक सभा से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने पर उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लग रहा है क्योंकि मसूरी से पहली बार किसी राष्ट्रीय राजनैतिक दल ने लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है जिससे लोगों में खुशी की लहर है।
पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने टिहरी लोक सभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद मसूरी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह जनता का प्यार और आशीर्वाद है कि कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि लंबे समय से टिहरी लोकसभा की जनता महारानी से त्रस्त है और विकास का सूखा पड़ा है और पूरी उम्मीद है कि टिहरी की जनता बदलाव की लहर यहां से लायेगी। प्रयास रहेगा कि जनता की आशा और विश्वास पर खरा उतरू उन्होंने कहा कि टिहरी से जो परिवर्तन की लहर चलेगी और दिल्ली तक जायेगी। कांग्रेस के पास मुददे है सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय के साथ राजनैतिक न्याय की बात कर रहे है और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पूरे देश में न्याय यात्रा निकाल रहे हैं महिलाओं और समाज के कमजोर वर्ग पर अत्याचार हो रहा है उसकी बात कांग्रेस कर रही है।