डीएफओ अमित कुंवर ने संभाला मसूरी वन प्रभाग का पदभार
डीएफओ अमित कुंवर ने संभाला मसूरी वन प्रभाग का पदभार
मसूरी- डीएफओ अमित कुंवर ने मसूरी वन प्रभाग में पदभार ग्रहण करने के बाद वन विभाग और जनता के बीच तालमेल बनाने की बात कही और मसूरी के विकास के लिए मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया। मसूरी में प्राकृतिक जल स्रोतों के रखरखाव के लिए योजना बनाकर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मसूरी में प्राइवेट फारेस्ट अधिक है जिसमें प्राथमिकता से कही न कहीं प्राइवेट फारेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस किया जायेगा क्यों कि यह सीधे जनता से जुड़ा मसला है उन्होंनेे कहा कि वन विभाग और जनता के बीच लगातार दूरी बढ रही है इस दूरी को कम करने का प्रयास किया जायेगा ताकि जनता से सीधे जुड़ सके और उनकी सहभागिता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मानव और वन्य जीव के बढ़ते संघर्ष को कम करने का प्रयास किया जाएगा।