एक शाम खाटू श्याम के नाम- खाटू श्याम के विभिन्न भजनों पर झूमें श्रद्धालु
एक शाम खाटू श्याम के नाम- खाटू श्याम के विभिन्न भजनों पर झूमें श्रद्धालु
मसूरी- श्री सनातन धर्म सभा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भंडारे का भी आयोजन किया गया बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने एक शाम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में भाग लिया और देर रात तक भजन कीर्तन करते रहे। इस दौरान भजन गायक द्वारा खाटू श्याम के विभिन्न भजनों से मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने जमकर नृत्य भी किया।
श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष उपेंद्र पंवार ने बताया कि संस्था द्वारा दूसरी बार खाटू श्याम भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है और आज जिस प्रकार से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है।
मंदिर समिति के महामंत्री संदीप अग्रवाल ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं और खाटू श्याम के भजन कीर्तन के दौरान सभी भक्ति में हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर आने वालों की मनोकामनाएं पूर्ण हो रही है और आगे भी इस कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया जाएगा।