शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि
शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि
MUSSOORIE- शहीद भगत सिंह चौक पर इप्टा द्वारा देश की आजादी के वीर सपूतों शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और देश की आजादी के लिए उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके द्वारा अल्प आयु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे महान सपूतों को नमन किया गया।
इस अवसर पर मजदूर नेता देवी गोदियाल ने कहा कि आज देश को आजादी दिलाने वाले ऐसे महान लोगों को भूलते जा रहे हैं लेकिन उनके द्वारा आजादी में अहम भूमिका निभाई गई और आज उन्हीं की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
इस मौके पर व्यापारी नेता रजत अग्रवाल ने कहा कि भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव जैसे क्रांतिकारी नेता बहुत कम पैदा होते हैं लेकिन आज भी वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं केंद्र और राज्य सरकारों को उनकी शहादत दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए।