विश्व कप ब्लाइंड फुटबॉल रेफरी चयनित होने पर सैमुअल चंद को दी बधाई
विश्व कप ब्लाइंड फुटबॉल रेफरी चयनित होने पर सैमुअल चंद को दी बधाई
मसूरी- 27 मार्च से थाईलैंड में शुरू हो रहे विश्व कप ब्लाइंड फुटबॉल रेफरी चुने जाने पर सैमुअल चंद को स्थानीय लोगों ने बधाई दी और माला पहना कर उनका स्वागत किया खेलों के प्रति हमेशा जागरूक रहने वाले सैमुअल चंद्र ने मसूरी की कई खेल प्रतिभाओं को निखारा है और आज उनके द्वारा सिखाए गए छात्र-छात्राएं देश विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैमुअल चंद्र ने बताया कि वर्ल्ड विश्व कप ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में चार देशों की टीम में भाग ले रही हैं जिसमें भारत थाईलैंड जापान और म्यांमार की टीमें शामिल है। उत्तराखंड से भी तीन खिलाड़ी भारत की टीम में चयनित हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि विश्व कप ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में भारत विजयी होगा।
उन्होंने बताया कि ब्लाइंड फुटबॉल खेलने वाले लोगों के अंदर अति आत्मविश्वास होता है और आम लोगों से अधिक इच्छा शक्ति के धनी होते हैं।