चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी 25 पेटी शराब, दो शराब तस्कर गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी 25 पेटी शराब, दो शराब तस्कर गिरफ्तार
ऋषिकेश- ऋषिकेश में देहरादून रोड पर जंगलात बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 पेटी शराब एक कार से पकड़ी है। शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा है। पकड़े गए शराब तस्करों की पहचान अनिल यादव और सुनील चौहान निवासी गली नंबर 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। दोनों तस्कर शराब कहां से ला रहे थे और कहां सप्लाई होनी थी इस बारे में पुलिस अभी जानकारी जुटा रही है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से उन्होंने अपने मुखबिर सक्रिय किए हैं। मुखबिर की सक्रियता के चलते ही शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। दोनों शराब तस्करों के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है। पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि कहीं यह शराब चुनाव में खपाने के लिए तो नहीं लाई गई थी।