होली के दिन गंगा में डूबे तीन युवक, दो युवकों के शव बरामद, एक युवक की तलाश जारी
होली के दिन गंगा में डूबे तीन युवक, दो युवकों के शव बरामद, एक युवक की तलाश जारी
ऋषिकेश- होली के दिन अलग-अलग स्थान पर नहाने पहुंचे तीन युवक गंगा में डूब गए। दो युवकों का शव एसडीआरएफ और जल पुलिस ने बरामद कर लिया है। जबकि एक युवक की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है। तपोवन के नीम बीच पर गंगा में डूबे युवक की पहचान 25 वर्षीय अक्षय निवासी करनाल के रूप में हुई है। साई घाट पर डूबे युवक की पहचान 30 वर्षीय निखिल निवासी भटिंडा के रूप में हुई है। निखिल का शव भी एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। तीसरी घटना में 37 वर्षीय टिहरी निवासी सुरेंद्र नेगी नीर गडडू के पास गंगा में बह गया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि जल पुलिस प्रभारी सुभाष ध्यानी की टीम ने सुरेंद्र का शव नीम बीच पर बरामद किया है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे युवक अक्षय का सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा बीते 23 मार्च को गंगा में डूबे राजस्थान के छात्र अभरा दूबे का सर्च ऑपरेशन भी जारी है।