सड़क हादसे में मां बेटी सहित तीन की मौत
सड़क हादसे में मां बेटी सहित तीन की मौत
डोईवाला – डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तीन कार बेहद तेजी के साथ आपस में टकराई हैं। घटना में एक कार में सवार सात लोगों में से तीन की मौत हो गई है। जबकि कुल 6 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें दून अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। डोईवाला के कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि आज सुबह कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर तीन कार तेजी के साथ आपस में टकरा गई है। मौके पर चींख पुकार मची है और कार में कुछ लोग जान बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं। सूचना के आधार पर कुआंवाला चौकी प्रभारी रमन बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। मौके पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत भी हुई है। जिनकी पहचान 30 वर्षीय भुवनेश्वरी देवी, उसकी 5 वर्षीय बेटी गौरी और कार चालक गौरव के रूप में हुई है।