uttarakhand

चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जनता से एसएससी ने मांगा सहयोग 

चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जनता से एसएससी ने मांगा सहयोग 

जनपद पौड़ी में लोकसभा चुनाव की सुरक्षा को लेकर एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने जानकारी मीडिया से सार्वजनिक की है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने लोकसभा चुनाव की सुरक्षा के मानक पूरे कर लिए हैं। पूरे जिले में प्रवेश करने वाली सीमाओं पर पुलिस 24 घंटे निगरानी कर रही है। 21 एसएसटी टीम चेकिंग करने में लगी है। पूरे जनपद की जनता को चुनाव के दौरान सुरक्षित माहौल देने का प्रयास करने का काम पुलिस कर रही है। जगह-जगह फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भय मुक्त चुनाव का संदेश भी पुलिस दे रही है। पूरे जनपद में जितने भी चुनाव बूथ बन रहे हैं वहां पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस ने आईटीबीपी के साथ मिलकर किए हैं। एसएसपी ने जनता से लोकसभा चुनाव में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। किसी भी प्रकार की दिक्कत और शिकायत की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या आपातकालीन नंबर 112 पर देने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *