12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
नरेंद्र नगर- विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 12 मई को सुबह-सुबह शुभ मुहूर्त में 6 बजे विधि विधान से खोले जाएंगे। जबकि बद्रीनाथ धाम में विराजमान भगवान विष्णु के श्रृंगार के लिए तिल के तेल को पिरोने की रस्म 25 अप्रैल को नरेंद्र नगर के राजमहल में की जाएगी। बता दें कि भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि हर साल बसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर स्थित राजमहल में तय की जाती है। आज बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्र नगर स्थित राजमहल में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजपुरोहितों ने हिस्सा लिया। राजपुरोहितों ने नरेंद्र नगर के राजा मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली, समय के अनुकूलता और ज्योतिष का आकलन करने के बाद भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की। राजपुरोहितों ने बताया कि भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई की सुबह 6 बजे शुभ मुहूर्त के दौरान विधि विधान से खोले जाएंगे। बद्रीनाथ धाम में विराजमान भगवान विष्णु के श्रृंगार के लिए तिल का तेल पिरोने की रस्म 25 अप्रैल को नरेंद्र नगर स्थित राजमहल में की जाएगी।