नैनबाग के टटोर में धूमधाम से मनाई बूढ़ी दीपावली
नैनबाग के टटोर में धूमधाम से मनाई बूढ़ी दीपावली
नैनबाग(शिवांश कुंवर)- जौनपुर की बूढी दीपावली व भांड को धूमधाम से मनाया गया, जिसमें भांड को खींच कर ग्रामीणों ने शेष नाग देवता से सुख समृद्धि की कामना की है। जौनपुर के ग्राम टटोर में भांड का त्यौहार ग्रामीणों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देर रात को समस्त ग्रामीणों ने जौनपुरी रीति रिवाज के साथ तांदी रासो नृत्य कर पौराणिक गानों के साथ त्यौहार को मनाया। युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने होले जला कर जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर ग्रामीणों ने घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जिसमें स्वांले, पकोड़े, और चूड़ा बनाई जाती है जिसको ग्रामीण एक दूसरे को घरों में बुलाकर खिलाते है। विगत चार दिनों से लगातार दिन व रात तांदी ,रासों गीत व नृत्य का प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि ग्रामीण जंगल से घास लाते हैं। उसके बाद घास का रस्सा बनाया जाता है, जिसकी पूजा की जाती है। पूजा करने के बाद ग्रामीण ढोल की थाप पर रासो नृत्य करते हैं। इसके बाद गांव की महिलाएं पुरुष और बच्चों के साथ पर्यटक भी इस घास के रस्से को खींच कर भांड के त्यौहार को मनाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भगवान रामचंद्र विजय पाकर अयोध्या लौटे थे तो इसकी सूचना पहाड़ी क्षेत्रों में एक महीने बाद लगी जिसकी खुशी में इस दिवाली को बूढ़ी बग्वाल के रूप में एक महीने बाद मानते हैं