स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट ने बीकेटीसी को दिया साधुवाद
स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट ने बीकेटीसी को दिया साधुवाद
बदरीनाथ- स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान की संत मंडली ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद आज श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति को साधुवाद दिया ।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि रविवार को स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के गुरु संचालक जगत पावन दास स्वामी सहित 70 शिष्य संतमंडली श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।
इस अवसर फर स्वामीनारायण राजकोट संचालक गुरू जगत पावन दास एवं संतगण सहित बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट,राजेंद्र सेमवाल,विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।