युवाओं ने ठाना है विकासखंड देवाल को नशा मुक्त बनाना, विकासखंड देवाल को नशामुक्त करना मेरी प्राथमिकता- दयाल बिष्ट
युवाओं ने ठाना है विकासखंड देवाल को नशा मुक्त बनाना, विकासखंड देवाल को नशामुक्त करना मेरी प्राथमिकता- दयाल बिष्ट
चमोली- सीएम धामी की ड्रग फ्री उत्तराखंड की मुहिम डीएवी कॉलेज देहरादून के छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल सिंह बिष्ट साकार करने में लगे हुए हैं। चमोली के विकासखंड देवाल क्षेत्र के युवा नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक कर रहे हैं। मानसून के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को राहत सामग्री सहित पठन सामग्री भी वितरित कर रहे हैं। डीएवी कॉलेज देहरादून के छात्र संघ अध्यक्ष दयाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में विकासखंड देवाल के सबसे बड़े गांव सवाड़ के राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को नशे के प्रति जागरूक किया। इस दौरान ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं को राहत सामग्री भी वितरित की गई। लोगों से इस अभियान में जुड़ने का आग्रह किया। वहीं क्षेत्रवासी नशा मुक्त अभियान की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही बढ़ चढ़कर लोग इस अभियान में जुड़ रहे हैं।
डीएवी कॉलेज देहरादून के छात्र संघ अध्यक्ष दयाल सिंह बिष्ट ने कहा कि नशा लोगों को शारीरिक और मानसिक के साथ अपाहिज बना देता है। युवाओं को नशा से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना बहुत जरूरी हो गया है। नशे की गर्त में जा रहे युवा पीढ़ी को बचाना बहुत ही जरूरी है। कहा कि विकासखंड देवाल को नशामुक्त करना मेरी प्राथमिकता पहली प्राथमिकता है। नशा मुक्त अभियान के दौरान लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अभी तक राजकीय इंटर कॉलेज बोरागाढ़, सवाड़, तल्ला सवाड़, लोसरी सहित कई गांवों में लोगों नशा रोकने के लिए जागरूक किया जा चुका है। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट, माइकल मेहरा, विशाल, शंकर रावत, युवराज बसेड़ा उपस्थित रहे।