uttarakhand

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के काटे चालान 

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के काटे चालान 
धनौरी (श्रवण गिरी) – सार्वजनिक स्थलों नहर किनारे, सड़क किनारे बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी धनौरी प्रभारी ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को सड़क किनारे बैठकर शराब पीते मिले। इस दौरान  पुलिस ने पांच वाहनों के चालान काटे है। आरोप है कि सड़क किनारे खुले में बैठकर शराब पीने वालों की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। खासकर महिलाएं असहज महसूस कर करती हैं। वहीं नशे में होने के कारण ऐसे लोग शराब पीते वक्त गाली गलौच भी करते हैं।  चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर लगातार यह अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि रविवार रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5  वाहनों के चालान किये है। आरोपियों को आगे शराब न पीने की सख्त हिदायत दी गई। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *