नैनबाग में पुरातन छात्रों का महासम्मेलन सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव का आगाज
नैनबाग में पुरातन छात्रों का महासम्मेलन सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव का आगाज
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- नैनबाग में पुरातन छात्र महासम्मेलन का आगाज हो गया है। सरदार सिंह रावत आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के लिए यह महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण है।
सम्मेलन में पूर्व छात्रों को एक साथ आने का अवसर मिला जहां वह अपने पुराने दिनों और अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं। इसके साथ अपने जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा कर रहे है। यह सम्मेलन न केवल पूर्व छात्रों के लिए एक अद्वितीय अवसर ही नहीं बल्कि यह कॉलेज के लिए भी एक महत्वपूर्ण पहल है। अपने पूर्व छात्रों के साथ जुड़ने और अपने अनुभवों से सीखने के लिए। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल ने पुरातन छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने अपना अमूल्य समय देकर इस सम्मेलन में अपनी भागीदारी की है।
इस अवसर पर सचिव उत्तराखंड शासन हरिचंद सेमवाल, राष्ट्रीय संत लवदास महाराज, संस्कृत विद्यालय पुरोला के प्रबंधक शिवप्रसाद नौटियाल, उप निदेशक शिक्षा विभाग चेतन नौटियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी,पूर्व सेवानिवृत अध्यापक सीताराम पंवार, प्रधानाचार्य डॉ चंद्रशेखर नौटियाल, अभिभावक अध्यक्ष धीरेन्द्र पंवार, एस.एम.सी अध्यक्ष गंभीर पंवार आदि उपस्थित रहे।