यातायात नियमों का पालन न करने पर काटे चालान
यातायात नियमों का पालन न करने पर काटे चालान
धनौरी (श्रवण गिरी)- परिवहन विभाग रुड़की की BS16 एवं BS 17 ने कलियर कोर कॉलेज से नारसन राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। जिन वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी जिनमें बस ई रिक्शा टैक्सी मैक्सी दुपहिया वाहन के खिलाफ विभिन्न अभियोगों में प्रवर्तन कार्यवाही की।
चैकिंग अभियान में परिवहन उपनिरीक्षक राकेश थपलियाल, रमेश पन्त परिवहन उपनिरीक्षक एवं के के अन्तराल, परिवहन आरक्षी शामिल रहे। इस दौरान यात्री वाहनों में ओवरलोड सवारी को बैठाना, सीट बैल्ट न लगाना, दुपहिया वाहन चालकों का हेलमेट न पहना, दुपहिया वाहनों में पीछे बैठें सवारी का हेलमेट न पहना आदि अभियोगों में प्रवर्तन कार्यवाही की गई। चैकिंग अभियान के दौरान 52 वाहनों के चालान किये गये। आगे भी अभियान जारी रहेगा।