uttarakhand

दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर की छात्राओं का सीबीएसई शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर की छात्राओं का सीबीएसई शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

धनौरी (श्रवण गिरी)- दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर की कक्षा 7 की अनन्या रावत ने 6 से 9 अक्टूबर 2024 तक जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित सीबीएसई उत्तर क्षेत्र 1 शूटिंग प्रतियोगिता (बालिकाओं) में अंडर 19 वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है, साथ ही इशिका सैनी और अंशिका का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अनन्या के कुशल प्रदर्शन ने अपने स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली निशानेबाजों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए, अनन्या ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इसी उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल, निदेशक पीयूष जैन, अजय जैन, प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने विजयी छात्रा अनन्या व स्पोर्ट्स कोच भगत सिंह तोमर और नवीन कुमार को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *