uttarakhand

ऋषिकेश : महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंदिर में निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने की पुष्ष्पांजलि अर्पित 

ऋषिकेश : महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंदिर में निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने की पुष्ष्पांजलि अर्पित 

ऋषिकेश : हिंदू धर्म के सबसे अहम महाकाव्यों में से एक रामायण की रचना करने वाले महर्षि बाल्मीकि की जयंती पर नि. महापौर ऋषिकेश नगर निगम  अनिता ममगाईं ने गंगा तट स्थित त्रिवेणी घाट पर बने महर्षि बाल्मीकि मंदिर में जा कर उनकी प्रतिमा पर  पुष्पांजली अर्पित कर उनको याद किया। साथ ही  उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा, महर्षि  बाल्मीकि को  उनकी विद्वता और तप के कारण महर्षि की पदवी प्राप्त हुई थी। उन्होंने हिंदू धर्म के सबसे अहम महाकाव्यों में से एक रामायण की रचना की थी। साथ ही उन्हें संस्कृत का आदि कवि अर्थात संस्कृत भाषा के प्रथम कवि के रूप में भी जाना जाता है। उनके जीवन से हम बहुत कुछ सीख मिलती है।  इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा आज का दिन महान दिन है। महर्षि वाल्मीकि अगर रामायण नहीं लिखते तो आज हम श्री राम के बारे कैसे जानते ? सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने में महर्षि वाल्मीकि का अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को भी  धन्यवाद कहा इस तरह के  महापुरुषों, महर्षियों के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। इससे समाज मजबूत होता है। समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में इस अवसर पर  अक्षय खेरवाल, नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवल, महेन्द्र, राकेश खेरवाल , जितेंद्र, अजय बागड़ी, सन्नी , सीमा, पुष्पा, अंजली, रेखा, भारती, विजया, सुमन, प्रिया आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *