uttarakhand

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार  

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार  

धनोल्टी के ग्राम पंचायत मोटी धार के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग की मांग को लेकर कफलानी मतदान केंद्र पर प्रदर्शन किया और ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाए। इस दौरान मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा और ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा लोगों को वहां से हटाया गया।
बता दें कि लंबे समय से ग्राम पंचायत मोटी धार कफलानी, लोहारीघाट, बिचली, कफलानी, मसराना आदि के ग्रामीण मोटर मार्ग की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक वहां पर मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि मोटर मार्ग की स्वीकृति के लिए उन्होंने सभी विभागों को पत्राचार किया है। लेकिन विभागों की लापरवाही के कारण उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीण पलायन के लिए मजबूर है। वहीं गांव खाली होते जा रहे हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमरदेव भट्ट ने कहा कि 2003 से ग्रामीण मोटर मार्ग की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है और हर बार उन्हें आश्वासन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते आज भी ग्रामीण मोटर मार्ग से वंचित है और यदि शीघ्र मोटर मार्ग का निर्माण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *