शिक्षक गजेन्द्र सिंह और देश कुमार कल्याण को मिला डा. बी. आर अम्बेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड
शिक्षक देश कुमार कल्याण और गजेन्द्र सिंह को मिला डा. बी. आर अम्बेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड
देहरादून(अमित नौटियाल/रोशन वर्मा )– 8 दिसंबर को दिल्ली में भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भूगोल के प्रवक्ता देश कुमार कल्याण और भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता गजेन्द्र सिंह को डा. बी. आर अम्बेडकर फेलोशिप नेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम, भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहनपाल सुमनाक्षर और राज्यसभा सांसद उड़ीसा डॉ. निरंजन ऋषि उपस्तिथ रहे। दोनों शिक्षकों को पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने बधाई दी।
बता दें कि वर्तमान में देश कुमार कल्याण प्रवक्ता भूगोल और गजेन्द्र सिंह प्रवक्ता भौतिक विज्ञान राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दोनों शिक्षकों ने विभिन्न स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव किये हैं। बच्चों की शिक्षा के साथ वह सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिए और शिक्षकों की कार्यप्रणाली से अभिभावक भी प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षकों को जनपद, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य करने पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
शिक्षक देश कुमार कल्याण और गजेंद्र सिंह ने बताया कि वह पुरस्कार मिलने से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वह आगे भी लगातार शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे।