पुरातन छात्र महासम्मेलन एवं वार्षिक उत्सव: राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में हजारों की संख्या में पहुंचे पुरातन छात्र-छात्राएं, कॉलेज भूमि दाता ग्राम टटोर के भूमिदाताओं को किया सम्मानित
पुरातन छात्र महासम्मेलन एवं वार्षिक उत्सव: राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में हजारों की संख्या में पहुंचे पुरातन छात्र-छात्राएं, कॉलेज भूमि दाता ग्राम टटोर के भूमिदाताओं को किया सम्मानित
नैनबाग (राजीव डोभाल/शिवांश कुंवर/अमित नौटियाल)- सरदार सिंह रावत आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में द्वितीय दिवस में हजारों पुरातन छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर महा-सम्मेलन और वार्षिकोत्सव में भागीदारी की पुरातन छात्र महासम्मेलन एक ऐसा अवसर है जो छात्र-छात्राएं अपने पुराने दिनों को याद करने के लिए एकत्रित हुए। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने स्कूल के दिनों को याद किया। अपने गुरुजनों को याद किया, और उनके साथ बिताए गए पलों को याद किया।
यह सम्मेलन न केवल छात्र-छात्राओं के लिए एक भावनात्मक अनुभव था, बल्कि यह उनके लिए अपने जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को याद करने और अपने अनुभवों से सीखने का एक अवसर भी था। सम्मेलन में छात्र-छात्राएं अपने पुराने दिनों को याद करने के लिए विभिन्न जगहों से छात्र-छात्राएं पहुंचे उन्हें अपने दिन याद आये जैसे कि पुरानी तस्वीरें देखना, पुराने दोस्तों से मिलना, और अपने स्कूल के दिनों के बारे में बात करना।
यह सम्मेलन छात्र-छात्राओं के लिए एक अद्वितीय अवसर था अपने पुराने दिनों को याद करने और अपने जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को याद करने के लिए।
इस महासम्मेलन में जौनपुर, जौनसार, रंवाई आदि जगहों से पुरातन छात्र-छात्राएं पहुंचे और अपने अनुभव साझा किये। महा-सम्मेलन में पूर्व में रहे अध्यापक भी पहुंचे। प्रधानाचार्य डॉo चंद्रशेखर नौटियाल ने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर सभी छात्र-छात्राए व अभिभावकों के सहयोग द्वारा ये महा-सम्मेलन सफल हुआ है। आप सभी का विद्यालय परिवार की और से आभार व्यक्त करता हूँ।
अभिभावक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र पंवार का कहना है कि इस विद्यालय से कई सरकारी पदों व गैर सरकारी पदों,क़ृषि जगत, राजनीतीक एवं व्यसाय जगत में सभी कई ना कई किसी ना किसी रूप में देश व प्रदेश की सेवा कर रहे है इस महा-सम्मेलन में भागीदारी करने पर सभी पुरातन छात्र-छात्राओ का आभार व्यक्त करता हु आपके सहयोग से यह महा-सम्मेलन सफल हो पाया है।
इस अवसर पर ओएनजीसी के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक सेवानिवृत रणवीर सिंह तोमर, ग्राम्य विकास परियोजना के पूर्व निदेशक सेवानिवृत दाताराम जोशी, सीआईएसएफ के पूर्व कमाडेड सेवानिवृत राजेंद्र दत्त शर्मा, प्रबंधक पीएनबी जय प्रकाश उनियाल, मैनेजर एसबीआई प्रताप सिंह, सीपीडब्लूडी अजय कैंतुरा, प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल,अभिभावक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह पंवार, एस.एम.सी अध्यक्ष गंभीर पंवार सहित कॉलेज प्रशासन, अभिभावक व पुरातन छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।