बसपा से तीन बार विधायक रहे हरिदास भाजपा में हुए शामिल
देहरादून- तीन बार के विधायक हरिदास ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश का सर्व समाज, 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य के लिए मोदी के नेतृत्व में एक हो रहा है । लिहाजा एनडीए का 400 पार होना और फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार आना तय है ।
प्रदेश मुख्यालय में आयोजित ज्वाइनिंग अभियान में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने सभी नए सदस्यों का फूल माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि वरिष्ठ नेता हरिदास का आना, बताता है कि देवभूमि के सभी धर्मों, जातियों, क्षेत्रों एवं वर्गों का समर्थन पीएम मोदी को हासिल हो गया है। देशवासियों का आशीर्वाद और प्रभु राम की कृपा आज पीएम मोदी के साथ है, लिहाजा इस बार भाजपा का 370 और एनडीए का 400 पार होना निश्चित है । उन्होंने पार्टी के विचारों में सहमति जताने वाले सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि भी एक संरक्षक होने के नाते सभी लोगों के मान सम्मान का ख्याल रखेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि समय कम है, लिहाजा बिना समय गंवाए हमें पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी से जी तोड़ मेहनत में जुटना है।
इस अवसर पर हरिदास ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और सर्व समाज के लिए किए कामों से प्रभावित होकर आज हम सब यहां हैं । पहली बार समाज के पिछले वर्गों के लिए किसी केंद्र सरकार ने इतने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इसी तरह धामी सरकार के नेतृत्व में राज्य का जिस तरह विकास हो रहा है उसको देखते हुए हम सबको नैतिक जिम्मेदारी महसूस हुई कि उत्तराखंड का दशक लाने के मिशन में हम भी अपना योगदान दें।