STF ने 3 करोड़ 60 लाख की स्मैक पकड़ी
STF ने 3 करोड़ 60 लाख की स्मैक पकड़ी
DEHRADUN- उत्तराखंड की एसटीएफ और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने डोईवाला थाना क्षेत्र में 3 करोड़ 60 लाख रुपए की एक किलो 200 ग्राम स्मैक पकड़ी है। तस्करी करने के आरोप में हिमाचल के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया है।
मामले का खुलासा एसएसपी आयुष अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि रायवाला और डोईवाला थाना पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है। कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर हुई है। जिसमें हरिद्वार देहरादून बायपास मार्ग से हिमाचल के युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत 3 करोड़ 60 लाख रुपए है। आरोपी की पहचान गजराज सिंह निवासी सिरमौर हिमाचल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी का कहना है कि वह यह स्मैक उत्तर प्रदेश के धामपुर से लेकर आया है। धामपुर तक दूसरा तस्कर यह माल लेकर आया था। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में कुछ नशा तस्करों के नाम सामने आए हैं। जिन पर जल्दी ही पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।