देहरादून पुलिस के अश्व दल का हिस्सा अश्व तक्षक के असामयिक निधन पर पुलिस लाइन में दी गई शोक सलामी
देहरादून पुलिस के अश्व दल का हिस्सा अश्व तक्षक के असामयिक निधन पर पुलिस लाइन में दी गई शोक सलामी
मृतक अश्व के निधन पर दुख प्रकट करते हुए एसएसपी ने अश्व तक्षक पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
देहरादून पुलिस के अश्व दल में नियुक्त अश्व “तक्षक“ का पुलिस लाइन देहरादून में आकस्मिक निधन हो गया। अश्व तक्षक के असामयिक निधन पर पुलिस लाइन देहरादून में उन्हें अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने अश्व तक्षक के असामायिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
अश्व तक्षक वर्ष 2023 में देहरादून पुलिस के अश्व दल का हिस्सा बने थे, अपनी सेवा के दौरान अश्व तक्षक द्वारा कई महत्वपूर्ण शांति व्यवस्था और वीवीआईपी ड्यूटियों में अपना योगदान दिया गया।