DIG जन्मेजय खंडूरी की FB पर बनी फर्जी आईडी, DIG ने लोगों से की सावधान रहने की अपील
DIG जन्मेजय खंडूरी की FB पर बनी फर्जी आईडी, DIG ने लोगों से की सावधान रहने की अपील
देहरादून – आईपीएस अधिकारी जन्मेजय खंडूरी के ऑफिसियल पेज की तर्ज पर किसी अज्ञात ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली है। फर्जी आईडी बनाने वाला व्यक्ति लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है। जिसे लोग लगातार एक्सेप्ट भी करने में लगे हुए हैं। फर्जी आईडी की फ्रेंड लिस्ट में अब तक पुलिस के कई अधिकारी भी जुड़ चुके हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद आईपीएस अधिकारी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि उनकी फेसबुक पर बनी ऑफिशल ओरिजिनल आईडी से मिलती हुई हूबहू एक फर्जी आईडी किसी अज्ञात व्यक्ति ने बना ली है। फर्जी आईडी से लगातार लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही है। संभवत यह किसी बड़ी धोखाधड़ी करने की नीयत से फर्जी आईडी बनाई गई है। लोगों को उनकी इस फर्जी आईडी से सावधान रहने की जरूरत है। आईपीएस जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जिन लोगों के पास फर्जी आईडी से रिक्वेस्ट आई है। वह उस फर्जी आईडी को ब्लॉक कर दें और सावधान रहें। फर्जी आईडी किसने बनाई है इसके बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि आईपीएस जन्मेजय खंडूरी वर्तमान समय में डीआईजी पीएससी के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह जनपद देहरादून के एसएसपी भी रह चुके है।