थत्यूड़: क्रिकेट प्रतियोगिता में डिगोन की टीम रही विजय
थत्यूड़: क्रिकेट प्रतियोगिता में डिगोन की टीम रही विजय
नैनबाग (राजीव डोभाल)- जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ के लकी स्टेडियम ढाणा मे बग्वाल क्रिकेट धमाका 2024 का क्रिकेट फाइनल मैच खेला गया। 15 ओवर के मैच में डिगोन की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। देवलसारी की टीम ने 128 रन का लक्ष्य दिया जिसके बाद डिगोन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया।
विजेता टीम को पूर्व विधायक एवं पूर्व जीएमबीएन अध्यक्ष महावीर रंगड़ ने ₹21000 व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। उपविजेता टीम देवलसारी को ₹11000 व ट्रॉफी भेंट किया गया। इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच संजय पवार व मैन ऑफ़ द सीरीज आकाश लेखवार को दिया। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री सुनील थपलियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी, सुमेर चंद पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र, वीरेंद्र राणा, शिवदास, राहुल, विजय आदि लोग उपस्थित रहे।