ड्रिंक एंड ड्राइव में दो युवक गिरफ्तार
ड्रिंक एंड ड्राइव में दो युवक गिरफ्तार
धनौरी (श्रवण गिरी)- धनौरी पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों का चालान कर मारुति वैगनआर गाड़ी को सीज किया। चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर धनौरी क्षेत्र में नशे की हालत में वाहनों को चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग कर रहे थे।इस बीच धनौरी नहर पटरी पर एक मारुति वेगनआर कार लहराती हुई आती दिखाई दी। जिसको रोक कर एल्को मीटर चेक करने पर कार चालक ओर उसमें बैठा युवक नशे में धुत पाए गए। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में पुलिस को अपने नाम नदीम और इकराम निवासी गण करौंदी भगवानपुर बताया। पुलिस ने दोनों युवकों का ड्रिंक एंड ड्राइव में चालान कर कार को सीज कर दिया उन्होंने बताया आगे भी अभियान जारी रहेगा