पत्नी का हत्यारा पति दिल्ली से गिरफ्तार, दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा था मौत के घाट
पत्नी का हत्यारा पति दिल्ली से गिरफ्तार, दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा था मौत के घाट
रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग के अमसारी गांव में दिनदहाड़े पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा रुद्रप्रयाग के सीओ प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने किया। उन्होंने बताया कि घटना 31 अगस्त की है। जब पुलिस को पता चला कि दिल्ली निवासी राजीव त्यागी ने अपनी पत्नी राधिका को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी मौके पर पहुंची और मामले में मृतका की मां रानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये। आज आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में पारिवारिक विवाद की वजह से पत्नी की हत्या करने की बात कही है। आरोपी दिल्ली में भी एक हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है।