उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में मस्जिद विवाद पर महापंचायत, सुरक्षा चाक चौबंद
उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में मस्जिद विवाद पर महापंचायत, सुरक्षा चाक चौबंद
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- सशर्त मिली अनुमति के बाद उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में दूर दूर गांवों से महापंचायत में शामिल होने भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। महापंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा, स्वामी दर्शन भारती, विहिप और बजरंग दल के नेताओं के पहुंच रहे हैं। हिंदू संगठन के लोग अवैध मस्जिद को हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं। सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी शहर में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। साथ ही महा पंचायत को यह भी ध्यान रखना होगा कि किसी भी तरह की ऐसी कोई भी बयानबाजी मंच या पंचायत स्थल से ना हो, जिससे समाज में तनाव फैले। इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने, सड़क इत्यादि जाम न करने और मस्जिद के आसपास भीड़ न इकट्ठा होने की भी शर्त प्रशासन की तरफ से रखी गई है। पूरे कार्यक्रम पर ड्रोन तथा कैमरों के माध्यम से सतर्क नजर रखी जायेगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
प्रशासन ने शर्तों के साथ महापंचायत की अनुमति दी है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने मस्जिद मोहल्ले के 50 मीटर के दायरे में कल सुबह से ही धारा 163 लगाई गई है। महापंचायत के दौरान किसी व्यक्ति के हाथ में लाठी, डंडे, तलवार या कोई भी हथियार नहीं होगा। किसी तरह के कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन जिससे भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएं।
अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर उत्तरकाशी कि जनता आक्रोशित में दिख रहा है। हिन्दू संगठनों के नेताओं ने कहा कि उत्तरकाशी देवी देवताओं का घर है। यहां बाहरी लोग बर्दाश्त नहीं है। अवैध भवन जो मस्जिद का रूप ले रखा है उसे हटाना होगा।