हिन्दू महापंचायत में पहुंचे हैदराबाद विधायक टी राजा
हिन्दू महापंचायत में पहुंचे हैदराबाद विधायक टी राजा
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में हिन्दू महासभा पंचायत का आयोजन किया, जिसमें हिन्दू महासभा के बड़े बड़े दिग्गज पहुंचे। विधायक T राजा, लखपत भंडारी,सुरम तोपवाल विभाग मंत्री विश्व हिन्दू परिषद जनपद टिहरी गढ़वाल,अनुज वालिया प्रांत संयोजक बजरंग दल जनपद हरिद्वार, केशव गिरी महाराज, दर्शन भारती, सोनू नेगी व् अन्य लोग मौजूद रहे।
T राजा ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कहा कि हम कोर्ट का सम्मान करते हुए हिन्दू भाई बहनों को बताना चाहते है कि उत्तरकाशी देवभूमि है। इसे देव भूमि ही रहना चाहिए। अन्य धर्मों के व्यक्तियों का यहां देवभूमि में कोई कार्य नहीं है।
लखपत भंडारी ने कहा कि हमें अपने हिन्दू भाइयों के लिए उत्तराखंड CM को पत्र लिखा है कि हमारे युवाओं को रोजगार अपने क्षेत्र में दें, जिससे हमारे भाइयो को अपने घरों के नजदीक रोजगार उपलब्ध हो सके और अन्य धर्मों के लोगों पर अंकुश लगे।