uttarakhand

मां गंगा का शीतकाल आवास मुखवा में बर्फबारी, बर्फबारी देख ग्रामीण झूम उठे 

मां गंगा का शीतकाल आवास मुखवा में बर्फबारी, बर्फबारी देख ग्रामीण झूम उठे 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–दिसंबर माह अंतिम दिनों मे उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालय क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी देखने को मिल रही है. निचले क्षेत्रों में वर्षा हो रही है, जिससे ग्रामीणों व पर्यटकों को भी इसका लाभ देखने को मिल रहा है.साथ ही बर्फबारी होने से ग्रामीणों की खेती मे इस बर्फबारी का अधिक लाभ मिलता है।

 

बात करें भटवाड़ी ब्लाक की तो जिसे टकनौर क्षेत्र के नाम से जाना जाता है.जिसमे मुख्य तौर पर गंगोत्री धाम जो अभी श्रद्धालुओ के लिए कपाट बंद है. श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन मुखवा जिसे माँ गंगा का शीतकालीन आवास कहा जाता है. श्रद्धालु भी शीतकाल मे मुखवा माँ गंगा के दर्शन को आते है.साथ ही पर्यटक स्थल के तौर पर हर्षिल घाटी, बगोरी व् गड़तांग गली व् अन्य पर्यटक स्थल उत्तरकाशी जिले मे आते है. जंहा पर्यटक शीतकाल मे भी घूमने आते है।

वर्तमान समय में जिले में तो ऊपरी क्षेत्रों मे बर्फबारी व् निचले क्षेत्रों मे बादल लगे है.मुखवा, हर्षिल व् खरसाली आदि ऊँचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फवारी हो रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सुखी टॉप से आगे वर्तमान समय मे बर्फबारी होने के कारण बाधित है. BRO द्वारा मार्ग को सुचारू किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त स्थान पर मशीनरी तैनात.यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान फूल चट्टी से आगे बर्फबारी होने के कारण बाधित है। फूल चट्टी से खरसाली मार्ग पर वर्तमान समय मे बर्फबारी होने के कारण बाधित है.बीआरओ मार्ग खोलने मे जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *