बड़ी खबर- नगर पालिका उत्तरकाशी बाड़ाहाट से भाजपा को लगा झटका, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे भूपेंद्र चौहान
बड़ी खबर- नगर पालिका उत्तरकाशी बाड़ाहाट से भाजपा को लगा झटका, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे भूपेंद्र चौहान
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)– पालिका बाडाहाट उत्तरकाशी में चेयरमैन पद के लिये भूपेंद्र चौहान रविवार को 12:00 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा से प्रबल दावेदारी भूपेंद्र चौहान की मानी जा रही थी। अंदर खाने जनता भी चौहान के पक्ष में दिख रहे है.भाजपा द्वारा टिकट कहीं और फाइनल कर दिया गया।
जिले में लंबे समय से पार्टी व संगठन के साथ जुड़े दावेदारों में किसी एक को भी टिकट न मिलना और पैराशूट के जरिये भाजपा में टिकट फाइनल होने से पार्टी के अंदर नाराजगी बाहर दिखने लगी है। जिसमे पहली नाराजगी व पार्टी को झटका भूपेंद्र चौहान के रूप में देखा जा रहा है। रविवार को भूपेंद्र चौहान नामांकन करने जा रहे हैं। इस बात की उन्होंने पुष्टि की है।
भूपेंद्र चौहान पूर्व पालिका चेयरमैन रह चुके हैं। 2019 के पालिका चुनाव में बतौर निर्दलीय वे दूसरे नंबर में जीत से बहुत कम मतों से पीछे रहे जबकि भाजपा तीसरे नंबर पर रही थी।
राजनीतिक सूत्रों की माने तो भूपेंद्र चौहान के चुनाव लड़ने व नामांकन दाखिल से पालिका चुनाव में गर्माहट तेज हो जाएगी।