कोटद्वार: नशा न करने की दिलाई शपथ
कोटद्वार: नशा न करने की दिलाई शपथ
कोटद्वार- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत् महाविद्यालय के एंटी ड्रग क्लब द्वारा प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी के नेतृत्व में नशा न करने की शपथ दिलाई । प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी ने इस अवसर पर कहा कि शपथ लेते हुए हम दिल और दिमाग में यह सोच कायम करें कि हमें इस बुराई से निश्चित रूप से मुक्त होना है, जो शब्द आपके जीवन को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। उनको हमेशा जीवन में बारम्बार दोहराते रहना चाहिए। भगवान का नाम भी उनमें से एक है। अपने परिवार और समाज का उत्थान इसी में निहित है।
इस अवसर पर प्रो. एम. डी. कुशवाहा ने कहा कि किसी भी बुराई को स्वयं से दूर करने से शारीरिक एवं मानसिक दोनों को आत्मिक शांति मिलती है। प्रो. आर. एस. चौहान जी ने बताया की हम बी. एड. में अध्यापन के दौरान बताते हैं कि जीवन अनमोल है इसका मूल्य मनुष्य और भगवान को ही मालूम है लेकिन गलत संगत में पड़कर हम जीवन को नष्ट कर लेते है नशा भी उनमें से एक है। एंटी ड्रग क्लब के नोडल अधिकारी डॉ जुनिश कुमार ने शपथ दिलाने के साथ साथ यह बताया कि कभी कभी किसी से अगर कोई गलती हो जाए तो कोई बात नही लेकिन यदि बार बार कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसका दूसरा इलाज नहीं है। केवल मौत है और इसका खामियाजा नशा करने वाले को भुगतना ही पड़ता है।
अन्य प्राध्यापकों में डॉ. संदीप कुमार, डॉ. भागवत सिंह रावत, डॉ.संतोष कुमार गुप्ता, डॉ.विनोद सिंह,डॉ. नीता भट्ट, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ.अजीत सिंह,डॉ. अरुणिमा, डॉ. सुरभी मिश्रा, डॉ सुमन कुकरेती, डॉ. मुकेश रावत, डॉ. हीरा सिंह, डॉ. सोमेश ढौंडियाल और डॉ. दया किशन जोशी आदि प्राध्यापकों ने अपने अपने विचार रखे। नशा मुक्त भारत अभियान प्रतिज्ञा कार्यक्रम में शिक्षा संकाय, वाणिज्य संकाय, कला संकाय, विज्ञान संकाय और बायोटेक विज्ञान के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया साथ साथ एन. सी. सी., एन. एस. एस. एवं रोवर्स-रेंजर्स इकाई के स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग करके कार्यक्रम का मान बढ़ाया। प्रतिज्ञा लेने के कार्यक्रम में प्रो. आशा देवी, प्रो. आदेश कुमार, डॉ.अभिषेक गोयल, डॉ. नंदी गढ़िया, डॉ. चंद्र प्रभा कंडवाल डॉ. ममता रावत, डॉ. चंद्र प्रभा भारती,डॉ. नवरत्न सिंह,डॉ.सुनीता नौटियाल, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अमित कुमार गौड़, धस्माना मैडम,डॉ. अर्चना भंडारी, सुभाष सहित शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।