uttarakhand

उत्तरकाशी: नगर पालिका की लापरवाही, शौचालय बना कूड़ा घर

 
उत्तरकाशी: नगर पालिका की लापरवाही, शौचालय बना कूड़ा घर
 
गंगोरी में सार्वजनिक शौचालय में जलाया जा रहा है कूड़ा  
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- नगर पालिका के वार्ड नंबर एक गंगोरी में बना हुआ शौचालय कूड़ा घर बना हुआ है। यहां पर यह शौच के काम नहीं आ रही है, बल्कि क्षेत्र के कूड़ा जलाने के काम आ रहा है। इस शौचालय का उपयोग आज तक नहीं हुआ, जिससे गंगोरी के दुकानदार भी शौच के लिए इधर उधर भटकते हैं। इस शौचालय बनाने में नगर पालिका द्वारा जो बजट लगाया वो सिर्फ खाना पूर्ति दिख रही है। जबकि नियमानुसार नगर का कूड़े को जलाया नहीं जा सकता बल्कि उनका निस्तारण होने आवश्यक होना जरूरी है. लेकिन उसके बावजूद भी नगरपालिका की ओर से कूड़े का निस्तारण करने की बदले जला दिया जाता है।
नगरपालिका की ओर से नगर के सबसे बड़े वार्ड गंगोरी में मात्र एक शौचालय बनाया गया था. लेकिन उस शौचालय पर वर्षों से ताला लगा पड़ा है। अब स्थिति यह है कि उसने शौचालय की बजाय कूड़ाघर का रूप ले लिया है। पालिका की ओर से गंगोरी वार्ड के कूड़े का निस्तारण न होने के कारण स्थानीय लोग कूड़ा वहां पर फेंक रहे हैं। इससे नीचे अस्सी गंगा नदी के साथ ही भागीरथी नदी भी दूषित हो रही है, जबकि नियमानुसार नगर क्षेत्र के कूड़े को जलाया नहीं जा सकता. लेकिन इसके बाद भी पालिका प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के कारण कूड़ा खुलेआम जलाया जा रहा है, जिससे कि पर्यावरण दूषित हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पालिका की ओर से स्वच्छता के नाम पर टैक्स वसूला जा रहा है, लेकिन कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है।  कूड़ा जलने के कारण उससे उठने वाला धुआं बीमारी का कारण बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *