वडोदरा गुजरात के छात्र-छात्राओं लाखामंडल, भंकोली और केदार मंदिर भटाड़ का किया भ्रमण, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की ली जानकारी
वडोदरा गुजरात के छात्र-छात्राओं लाखामंडल, भंकोली और केदार मंदिर भटाड़ का किया भ्रमण, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की ली जानकारी
लाखामंडल (अमित नौटियाल)- पर्यावरण डिजाइन और वास्तुकला स्कूल नवरचना विश्वविद्यालय वडोदरा, गुजरात के छात्र-छात्राओं ने लाखामंडल, भंकोली महासू मंदिर और केदार मंदिर भटाड़ का भ्रमण किया। शिव मंदिर की आरती में शामिल हुए। मंदिर के प्राचीन धरोहर के इतिहास, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही जौनसारी संस्कृति, रीति रिवाज और परम्पराओं को भी जाना। छात्र छात्राओं ने एकता फिल्म स्टूडियो का भ्रमण कर स्टूडियो के बारे में भी जानकारी ली। एकता फिल्म स्टूडियो के निर्देशक अनुज शर्मा ने लाखामंडल की डॉक्यूमेंट्री, रीति रिवाज और भैरव देवता की हारूल भी दिखाई।
बता दें कि 42 छात्रों ने पांच दिनों तक वास्तुकला प्रदर्शनी कर लाखामंडल गांव के अनेक मानचित्र बनाए। साथ ही ग्रामीणों से संस्कृति, रहन सहन और वेशभूषा से भी रूबरू हुए। छात्रों ने बताया कि मंदिर के दर्शन कर मन को शांति का अनुभव हुआ है। कहा कि ग्रामीणों की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने हमारा भरपूर सहयोग किया है। कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति से हम काफी प्रभावित हुए हैं। यहाँ के रीति रिवाज और अतिथि देवो की परंपरा वाकई काबिले तारीफ है। इसके साथ उन्होंने कहा कि शिव मंदिर लाखामंडल मंदिर की सजावट और वास्तुकला बनाए गए जो कुछ समय बाद नेशनल लेवल पर प्रदर्शित किया जाएगा।
इस अवसर पर महिमानंद गौड़, टीम लीडर सागर परमार, नीरज बहुगुणा, नितिन, अनुज, शुभम, नितेश, बिट्टू भट्ट, अरुण शर्मा, शिवम सहित कई लोग मौजूद रहे।