भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची करी जारी
देहरादून
भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची करी जारी,
नगर पालिका नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों पर प्रत्याशियों की पहली सूची हुई जारी,
नगर पालिका उत्तरकाशी में किशोर भट्ट को बनाया पार्टी ने प्रत्याशी,
बड़कोट अतौल सिंह रावत, चिन्यालीसौड़ में जीतलाल, पुरोला में प्यारेलाल हिमानी शाह को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया,
गोपेश्वर में संदीप रावत, गोचर में अनिल नेगी, करणप्रयाग में चंद्र मोहन सेमवाल, मुनि की रेती में श्रीमती बीना जोशी को प्रत्याशी बनाया,
टिहरी में मस्ता सिंह नेगी ,देवप्रयाग में ममता देवी, चंबा में शोभना धनोला को प्रत्याशी बनाया,
हरबर्टपुर में नीरू देवी , मसूरी में मीरा सकलानी कैंतुरा को पार्टी ने अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया,