मसूरी व्यापार मंडल ने चोरी का खुलासा करने पर कोतवाल अरविंद चौधरी और पुलिस टीम को किया सम्मानित
मसूरी व्यापार मंडल ने चोरी का खुलासा करने पर कोतवाल अरविंद चौधरी और पुलिस टीम को किया सम्मानित
मसूरी- विगत दिनों माल रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरों द्वारा 8 मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठित किया और मुखबिर की सूचना के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए काफी खोजबीन और जांच के बाद पुलिस को सफलता हासिल मिली और मोबाइल चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जिसके पास से छह मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि नाबालिग के के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। मसूरी व्यापार मंडल द्वारा चोरी का खुलासा होने पर कोतवाल अरविंद चौधरी और पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया और मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिक को हिरासत में लिया गया है। मसूरी जैसे शांत शहर में इस प्रकार की घटनाएं होना पुलिस के लिए एक चुनौती है। वहीं मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा कहा कि पुलिस द्वारा लगातार छानबीन की गई और व्यापारी को चोरी हुए सामान को वापस दे दिया गया है जिसको लेकर आज व्यापार मंडल द्वारा पुलिस टीम का सम्मान किया गया है।