मसूरी में यहां एक महीने से नहीं बनी सड़क
मसूरी में यहां एक महीने से नहीं बनी सड़क
मसूरी- पेयजल निगम द्वारा मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत बिछाई जा रही की लाइन के बाद खोदी गई सड़क को एक माह के बाद भी नहीं बनाया गया है, जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका द्वारा पेयजल निगम संबंधित ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मार्ग से कई स्कूली छात्र छात्राओं को पठन-पाठन के लिए जाना पड़ता है, जिस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि इस मार्ग पर नगर पालिका द्वारा मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें से 200 मी का कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य को 10 दिनों के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।
स्थानीय निवासी उपेंद्र पवार ने बताया कि उनकी बेटी निकटतम स्कूल में पढ़ती है जिसे आने-जाने में काफी परेशानी होती है और यहां पर अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है।