DEHRADUNMUSSOORIEuttarakhand

बोल्डर और पेड़ गिरने से यातायात बाधित

बोल्डर और पेड़ गिरने से यातायात बाधित

 

टिहरी बाई पास जबरखेत के ठीक नीचे पहाड़ से बड़े बड़े पत्थर गिरने से हाई वे बंद हो गया जो करीब एक घंटे बंद रहा इस दौरान रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने सवारियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रोड में रूके बोल्डर को किनारे किया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका ।टिहरी बाई पास 707ए हाईवे पर पहाड़ से बडे बडे बोल्डर आने से मार्ग बंद हो गया वहीं बोल्डर के साथ दो पेड़ भी आ गिरे
कुछ बोल्डर और एक पेड़ तो नाले में जा गिरा जब कि एक बड़ा बोल्डर और एक पेड सड़क पर ही गिर गया।
बताते चलें कि इन दिनों लंढौर मार्ग बंद होने के कारण अधिकतर वाहन हाईवे से आ जा रहे है जिसमें धनोल्टी जाने वाले पर्यटकों के साथ उत्तरकाशी, जौनपुर और टिहरी जाने वाले यात्रियों के वाहन भी फंस गये काफी मशक्कत के बाद रोड को खोला गया।

इस दौरान एक कहावत भी चरितार्थ हो गई जाको राखे साइंया मार सके न कोई क्यों कि जैसे ही पहाड़ से बोल्डर गिरा उससे कुछ क्षण पहले उत्तरकाशी जाने वाली एक विश्वनाथ सेवा की बस वहां से गुजरी जब कि रोड के किनारे ही वन विभाग की एक जीप खड़ी थी जिसमें चालक बैठा था उसे भी पता नहीं चल पाया और पलक झपकते ही पहाड़ से बोल्डर व पेड गिरने लगे और एक बड़ा पत्थर वन विभाग की जीप के समीप भी रूक गया अगर थोडा सा देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन सभी सुरक्षित बच गये अगर एक मिनट की देरी होती तो बस के उपर बोल्डर गिरता या जहां वन विभाग की जीप खडी थी अगर उसमें बोल्डर टकरा जाता तब भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *