मसूरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मसूरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मसूरी- नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा स्वच्छता मार्गदर्शन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता को लेकर जानकारी दी गई। मसूरी में स्थित एमआरएफ सेंटर और बायोमैथीन प्लांट का भी निरीक्षण किया। वही नगर पालिका सभागार में पर्यावरण मित्रों सुपरवाइजर और स्वच्छता से जुड़े संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित की गई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जानकारी दी गई.इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण मित्रों को और इससे जुड़ी संस्थाओं को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए कार्य किया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आने वाले समय में इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी और समय-समय पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।