सेम नागराजा मंदिर हैप्पी वैली का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
सेम नागराजा मंदिर हैप्पी वैली का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
मसूरी- सेम नागराजा मंदिर हैप्पी वैली का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर मंदिर में भगवान नागराजा की पूजा अर्चना की गई। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर देवता अवतरित हुए जिसका श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और भगवान नागराजा के दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली की मनोकामना की।
इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि मंदिर का 18वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल दमाउ की थाप पर देवता अवतरित हुए। सभी को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में मंदिर का इतना प्रचार नही था, लेकिन अब इसने बड़ा रूप ले लिया है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मनोकामना करने आते है और जो सच्चे मन से अपनी मनोकामना करता है वह निश्चित ही पूरी होती है।