मसूरी में पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित
मसूरी में पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित
मसूरी- अंतरराष्ट्रीय वेस्ट पिकर दिवस पर नगर पालिका सभागार में 80 कूड़ा बीनने वालों को हिलदारी और नगर पालिका की ओर से कंबल दे कर सम्मानित किया। उनके द्वारा समाज के स्वास्थ्य और स्वच्छ रखने के लिए किया जा रहे अति महत्वपूर्ण कार्य की सराहना की इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा शहर को स्वच्छ रखने और समाज को स्वस्थ रखने के लिए कूड़ा बीनने वालों के योगदान को सराहा गया और अपने स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए शहर वासियों को स्वच्छ रखने के लिए कूड़ा बीनने का कार्य करते हैं।
इस मौके पर नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक महावीर सिंह राणा ने कहा कि अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए इनके द्वारा किए जा रहे कार्य से समाज में जागरूकता फैलती है। वही शिक्षिका निमेश डंगवाल ने कहा कि यह लोग समाज का दर्पण होते हैं और ऐसे लोगों को सम्मानित करके उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।