मां सुरकंडा देवी मंदिर में की माता की मूर्ति स्थापित
मां सुरकंडा देवी मंदिर में की माता की मूर्ति स्थापित
मसूरी के जबरखेत स्थित मां सुरकंडा देवी मंदिर में माता की मूर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें वहां पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने सुरकंडा माता के जयकारे लगाए और मां सुरकंडा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने विधि विधान के साथ माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा की। न्यू वर्तमान नगर पालिका सभासद प्रताप पवार ने बताया कि यहां पर पुरानी मूर्ति खंडित हो चुकी थी। जिसके बाद क्षेत्र वासियों की मांग और देवी देवताओं के आशीर्वाद से नई मूर्ति स्थापित की गई। मंदिर के पुजारी सुमन नौटियाल ने कहा कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती है। दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।