पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
मसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम और पठन-पाठन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि स्कूल द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इससे छात्रों का उत्साहवर्धन होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यटन सीजन को लेकर सरकार की तैयारी पूरी हो चुकी है और यात्रा रूट पर जहां भी सड़के खराब है उनको ठीक करवाया जाएगा। ताकि पर्यटकों को परेशानी ना हो। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि एक बार फिर लोकसभा में भाजपा का परचम लहराएगा। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड की पांचों सीटें बीजेपी जीतेगी और एक बार फिर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन किया जाएगा।