रामपुर तिराहा कांड के दोषियों की सजा से आंदोलनकारी में खुशी
राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जोत सिंह गुनसोला ने शहीद स्थल झूला घर पर राज्य आंदोलनकारियों को की श्रद्धांजलि अर्पित
मसूरी- राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जोत सिंह गुनसोला ने शहीद स्थल झूला घर पर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दिन आज भी काले अक्षरों में इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उस समय शहर में कर्फ्यू लगा हुआ था और हम किसी तरह बचते बचाते हुए मसूरी पहुंचे और यहां के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर अदालत में याचिका दर्ज की। जिसका परिणाम है कि आज रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हो पाई है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन में कई लोग शहीद हुए हैं और कई लोग आज भी उस पीड़ा को नहीं भुला पाए हैं। जो उस दौरान उन्हें सरकार द्वारा दी गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी में आज हर्ष है। भले ही लंबे समय बाद उन्हें न्याय मिला है।