संस्कृत महाविद्यालय को दिये आधुनिक उपकरण
संस्कृत महाविद्यालय को दिये आधुनिक उपकरण
मसूरी- संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए प्रयासरत श्री सनातन धर्म सभा द्वारा संचालित श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कंप्यूटर प्रिंटर और एलईडी टीवी प्रदान किए गए। इस दौरान संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए और भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया गया। बताते चलें कि मसूरी में एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय में सुविधाओं का अभाव है और यहां के छात्रावास में गरीब परिवारों के छात्र पठन-पाठन करते हैं और सरकार द्वारा भी इन्हें कोई सहायता प्रदान नहीं की जाती है। निजी खर्चे पर ही इस महाविद्यालय का संचालन किया जाता है। आज जहां अन्य स्कूलों में आधुनिक शिक्षा दी जा रही है वहीं इस महाविद्यालय के छात्र आज भी ब्लैक बोर्ड के माध्यम से ही पढ़ाई कर रहे हैं। जिसको देखते हुए आज भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इन्हें आधुनिक शिक्षा के लिए उपकरण उपलब्ध करवाए गए।