पेयजल लाइन बिछाने से हो रही भारी परेशानी, भाजपा महिला मोर्चा मसूरी मंडल की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कार्यदायी संस्था का किया विरोध
पेयजल लाइन बिछाने से हो रही भारी परेशानी, भाजपा महिला मोर्चा मसूरी मंडल की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कार्यदायी संस्था का किया विरोध
मसूरी- कैमलबैक रोड पर पेज जल निगम के द्वारा पेयजल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण जनता को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह हुई बरसात के बाद पूरा मलवा सड़क पर आ गया और दलदल बन गया जिसके कारण लोगों का पैदल आना जाना भी बंद हो गया। वहीं समीप एक होटल के प्रांगण में भी मलवा घुस गया।
पानी की लाइन बिछाने के कार्य में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। विगत दिनों जहां मलवा बारिश होने से सड़क पर आ गया। वहीं पर एक मजदूर की कार्य करते हुए मलवा आने से मौत हो गई थी। उसके बाद भी लापरवाही की जा रही है और उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। रोड पूरी तरह से बंद है जिसके कारण लोगों को पैदल जाने में भी भारी परेशानी हो रही है जबकि इन दिनों पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी आये हैं उन्हें भी परेशानी हो रही है।
क्षेत्र की पूर्व सभासद और भाजपा महिला मोर्चा मसूरी मंडल की अध्यक्ष गीता कुमाई ने मौके पर पहुंच कर कार्यदायी संस्था का कड़ा विरोध किया है और कहा कि लापरवाही के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल निगम की लापरवाही से एक मजदूर को जान गंवानी पड़ी और अब रोड किनारे रखा गया मलवा बारिश से सड़क और होटलों में घुस गया जिससे भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि रोड के किनारे मलवा एकत्र न किया जाय। अगर किया भी जाता है तो उसको दीवार बना कर रखा जाय, ताकि रोड पर मलवा न आ पाये और जनता को परेशानी न हो।