बारिश से मौसम हुआ खुशगवार
बारिश से मौसम हुआ खुशगवार
मसूरी- पिछले कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी के बाद पर्यटन नगरी मसूरी का अचानक मौसम बदलाव और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। बढ़ती गर्मी के कारण यहां के तापमान में भी वृद्धि होने लगी थी और तेज धूप होने के कारण लोग दोपहर को घरों में ही कैद होकर रह गए थे लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली है और मौसम खुशगवार हो गया है। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए मसूरी पहुंचे पर्यटक यहां के मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं।