मसूरी: बहते सीवर को लेकर जल संस्थान ने किए नोटिस जारी
मसूरी: बहते सीवर को लेकर जल संस्थान ने किए नोटिस जारी
मसूरी- शहर में जगह-जगह बह रहे सीवर को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान ने आज कई लोगों को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही जिन लोगों का सीवर खुले में बह रहा है उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। और सख्त हिदायत दी है कि यदि सीवर लाइन को ठीक नहीं किया तो उनके पानी के कनेक्शन और सीवर के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। मसूरी के लंढौर बाजार में आज उत्तराखंड जल संस्थान की टीम द्वारा साउथ रोड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई लोगों का सीवर खुले में बह रहा था। जिनको आज नोटिस जारी किए गए है। साथ ही बरसात का पानी सीवर टैंक में डालने वालों लोगों को भी हिदायत दी गई है। उत्तराखंड जल संस्थान की सहायक अभियंता तिरेपन सिंह रावत ने बताया कि विभाग द्वारा कई होटलों का भी निरीक्षण किया जा रहा है और अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। अपर सहायक अभियंता रोहित प्रभाकर ने कहा कि आज कई लोगों को चेतावनी दी गई है कि सीवर को खुले में ना डालें साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग से निकलने वाले पानी को सीवर चैंबर से हटा लें उन्होंने बताया कि नियमों का पालन न करने वालों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।