बस की चपेट में आने से पिता पुत्री की मौत
बस की चपेट में आने से पिता पुत्री की मौत
नौगांव -देहरादून मोटर मार्ग पर नौगांव के पास सामने से आ रही बस की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। जबकि, दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों बच्चों को सीएचसी नौगंाव में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार को सुरजन शाह (43) पुत्र हरि शाह निवासी गांव भंकोली, तहसील पुरोला अपने तीन बच्चों सिमरन, गुंजन और सत्यम को बाइक पर बैठकाकर नौगांव आ रहे थे। नौगांव से करीब एक किमी पहले मुलाना के पास मोटरसाइकिल सामने से आ रही बस के पिछले हिस्से की चपेट में आकर अनियंत्रित हो गई। बाइक में सबसे पीछे बैठी चार वर्षीय बच्ची सिमरन बस के टायर के नीचे आ गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि, सुरजन शाह, गुंजन और सत्यम गंभीर रुप से घायल हो गए।
तीनों घायलों को सीएचसी नौगांव में भर्ती किया गया, जहां सुरजन शाह को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुंजन और सत्यम को प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।